CRS पोर्टल से गांव के लोगों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने का आसान तरीका
Birth Certificate Online Apply 2025: अगर आप एक गांव में रहने वाले मजदूर किसान हो तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही जरूरी है क्योंकि अब जन्म पत्र सिर्फ एक कागज नहीं बल्कि आपकी पहचान बनने वाला है आपके पहचान की बर्थ सर्टिफिकेट पहली सीढ़ी होगी बच्चों का दुनिया में जन्म होते ही उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनाना जरूरी होता है तभी वह आगे चलकर स्कूल में दाखिला ले सकता है और उसे सरकारी योजनाओं का फायदा भी मिलेगा और भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आएगी सरकार ने अब इसे घर बैठे बनवाने की सुविधा भी दी है वह भी CRS पोर्टल के जरिए।
गांव के किसान के लिए बर्थ सर्टिफिकेट क्यों है जरूरी?
पहेले जब बर्थ सर्टिफिकेट की बात आती थी तब घर मे परिवार का मुखिया ही पहले कहता था की रहने दो इसकी कोई जरूरत है ही नहीं; लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलने वाला यह बात भारत सरकार खुद कह रही है, No Bairth Certificate No Identity. इसका मतलब है कि बिना बर्थ सर्टिफिकेट के आपकी पहचान हमेशा अधूरी मानी जाएगी हर जगह अब बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी जैसे की स्कूल एडमिशन, से लेकर पासपोर्ट ,वोटर आईडी राशन कार्ड हर जगह इसकी जरूरत पड़ने वाली है।
सरकार ने क्या कहा है?
सरकार ने यह सब घोषणा की है कि बच्चों के जन्म के तुरंत 21 दिनों के अंदर ही उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनाया जाए अगर कोई सही समय पर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवाता है तो आगे चलकर affidavit या कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इसलिए सरकार ने CRS पोर्टल लॉन्च किया ताकि गांव में भी लोग इसे बिना प्रतिनिधि के घर पर बैठे बनवा सकें।
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने से क्या फायदा मिलेगा?
स्कूल में एडमिशन होने के बाद बच्चा को स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकता है, सरकारी योजना जैसे राशन कार्ड पेंशन योजना आदि में पासपोर्ट वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में भविष्य में पहचान और आयु के सबूत के तौर पर बर्थ सर्टिफिकेट बहुत काम आ सकता है। बर्थ सर्टिफिकेट इंसान के पहचान की पहली सीढ़ी होगी।
बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए कहां और कैसे करें आवेदन?
अब बात आती है बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने की तो आप दफ्तरों के चक्कर लगाने से बेहतर है कि उसे घर पर ही आप CRS पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं, आपका यह काम घर बैठे ही हो जाएगा।
स्टेप बाय स्टेप जन्म प्रमाण पत्र बनाने का तरीका!
1) सबसे पहले आपको CRS Portal खोलना होगा।
यह वेबसाइट खोलनी होगी https://crsorgi.gov.in
2) sing up करना होगा।
General Public Sign up वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा और अपना नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी उसमें अप्लाई करना होगा ।
3) login in करना होगा,
साइन अप होते ही यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा उसे डालकर आपके लॉगिन करना होगा।
4) बर्थ section पर जाओ
होम पेज़ पर Birth tab चुनकर अप्लाई फॉर बर्थ सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा।
5) सारी डीटेल्स भरनी होगी।
बच्चों का नाम माता-पिता का नाम जन्म तारीख एड्रेस सब सही-सही डीटेल्स डालनी होगी।
6) डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
डॉक्यूमेंट में आपको माता-पिता का आधार कार्ड ,अस्पताल के कागज ,डिस्चार्ज सर्टिफिकेट ,एड्रेस प्रूफ ,लाइट बिल पानी का बिल, राशन कार्ड सब कुछ स्कैन करके अपलोड करना होगा।
7) फीस भरनी होगी
शुल्क 21 दिन के भीतर बनवाने पर सिर्फ रुपए रुपए 10 लगता है अगर आपको देरी हो जाए तो रुपए 50 से रुपए 200 तक लगा सकते हैं डेबिट कार्ड UPI, Paytm, किसी से भी पेमेंट कर सकते हो
8) आपको Reference Number नोट करके रख लीजिए इसके बाद में आप स्टेटस चेक कर सकोगे।
कैसे downlode करोगे??
जब सरकारी अफ़सर एप्लीकेशन को अप्रूव कर देंगे तो तुम CRS पोर्टल पर जाकर डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हो उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लीजिएगा.।
आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं
अगर किसी गांव में इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने नजदीकी नगर निगम ग्राम पंचायत या जिला रजिस्टार ऑफिस में जाकर वहां फॉर्म भर सकते हैं, जरूरी कागज लगाओ थोड़ी फीस भरो और वेरिफिकेशन के बाद बर्थ सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा
सरकार ने साफ यह मैसेज दिया है कि बिना बर्थ सर्टिफिकेट के बहुत सी मुश्किलें बढ़ेगी!
सरकार को लोगों से यह आशा है कि हर बच्चे की पहचान पक्की हो अगर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं होगा तो स्कूल कॉलेज में दाखिला नहीं होगा पासपोर्ट सरकारी स्कीम हर जगह रुकावट आएगी इसलिए समय रहते ही जन्म प्रमाण पत्र बनवाओ और प्रतिनिधियों के चक्कर में मत पड़ो।
जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से लगेंगे?
आपको माता-पिता का आधार कार्ड हॉस्पिटल से मिला जन्म का दस्तावेज एड्रेस, प्रमाण पत्र ,बिजली बिल या राशन कार्ड मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए अगर देरी से बना रहे हो तो एफिडेविट भी लगेगा।
आपके लिए कुछ Important टिप्स!
आपको 21 दिनों के भीतर बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना सबसे आसान और सस्ता होता है।
कोई सरकारी अफसर या पंचायत वाला आपको रिश्वत मांगे तो साफ मना कर दीजिए सारा काम CRS पोर्टल से फ्री में होता है।
आपको रेफरेंस नंबर संभाल कर रखना होगा आपके लिए स्टेटस चेक करना आसान रहेगा।
FAQs
Q1. Birth Certificate क्यों जरूरी है?
Ans: यह आपकी कानूनी पहचान का पहला सबूत है — स्कूल, पासपोर्ट, सरकारी योजना हर जगह काम आता है।
Q2. गांव के लोग कैसे बनवाएं?
Ans: CRS पोर्टल https://crsorgi.gov.in से घर बैठे या ग्राम पंचायत/नगर निगम ऑफिस में जाकर।
Q3. कौन-कौन से कागज लगेंगे?
Ans: माता-पिता का आधार कार्ड, हॉस्पिटल दस्तावेज़, पता प्रमाण, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, देरी पर एफिडेविट।
Q4. फीस कितनी है?
Ans: 21 दिन के अंदर सिर्फ ₹10, देरी होने पर ₹50–₹200 तक लग सकता है।
Q5. कैसे डाउनलोड करें?
Ans: CRS पोर्टल से Reference नंबर डालकर PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रखें! कोई भी अफसर या पंचायत वाला आपसे रिश्वत मांगे तो साफ मना कर दें — CRS पोर्टल से काम फ्री में होता है। Reference Number संभालकर रखें।
अगर आपके घर में बेटी है तो उसका भविष्य सुरक्षित करने के लिए Sukanya Samriddhi Yojana 2025 जरूर पढ़ें।