Pradhan Mantri Awas Yojana 2025: किसानों को पक्का घर, PM Kisan 20वीं किस्त से राहत!

Pradhan Mantri Awas Yojana 2025 करोड़ो किसानो और गरीबो के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है की अब जरूरतमंद गरीब किसान परिवारों को रहने के लिए पक्का मकान मिलेगा साथ ही PM Kisan 20वी installment की तारीख भी तय हो चुकी है जिससे किसानों को घर बनाने में थोड़ी और राहत मिलेगी।

आखिर क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना

भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना को 2015 में शुरू किया गया था जिसका मकसद था गरीबों का भला करना यानी के गरीबों को 2022 तक पक्का घर बना कर देना।
लेकिन इस बात को अब सरकार ने 2025 तक पढ़ा दिया है ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार बिना छत के ना रहे गांव और शहर दोनों जगह यह योजना लागू की गई है किसानों को इसमें अव्वल दर्जा दिया जाता है क्योंकि उनका मकसद सिर्फ खेती नहीं पक्का घर भी होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना का किसानों को कितना फायदा होगा?

हम आपको संक्षेप में बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के तहत हर परिवार को सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की जाती है, अगर किसी किसान का इलाका पहाड़ी हो या मुश्किल क्षेत्र में हो तो उसे 1.30 लाख रुपए तक की रकम दी जा सकती है। किसानों को साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरी का पैसा अलग से मिलता है जिस गांव की मजदूरों को भी रोजगार मिलता रहता है।

PM kisan 20वी किस्त से किसानो को क्या फायदा होगा?

हर साल किसानों को पीएम किसान योजना के तहत रुपए 6000 दिए जाते हैं वह भी तीन किस्तों मिलते हैं। किसानों के लिए अब सरकार ने पीएम किसान योजना की 20th Installment भी अब जारी करने का अब एलान कर दिया है।
किसानो को यह पैसे सीधे DBT बैंक खाते मे आएंगे, जिन किसानो ने अपना नाम आवास योजना में युदय है वह किसान इस किस्त से घर के काम में जरूरी सामान खरीद सकते हैं जैसे की ईट, सीमेंट या मजदूरी का कुछ हिस्सा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2025 तक क्या नया होगा?

प्रधानमंत्री आवास योजना से किसानों को अब सिर्फ घर बनाने में ही नहीं बल्कि और भी चीजों में फायदा होने वाला है जैसे कि बिजली, शौचालय ,नल का पानी ,और उज्जवल गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही साथ सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन ,और उज्ज्वला योजना को इससे जोड़ दिया है। यानी के एक ही घर में सब सुविधा मिले यही सरकार का लक्ष्य है, यह किसानों का उज्जवल भविष्य है।

प्रधानमंत्री आवास योजना को कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं?

  • जिन गरीब किसान परिवारों के पास पक्का मकान नहीं है।
  • जिन किसान परिवारों का नाम बीपीएल लिस्ट या SECC deta मे नही है।
  • इस योजना के तहत गरीब जनजाति के परिवारों को काम में पहला मौका दिया जा सकता है।
  • किसान अपनी गांव की पंचायत से अपना नाम जांच सकते हैं।

कहां और कैसे आवेदन करें?

बात अब सबसे अहम आती है की योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कहां करें?
बहुत से अशिक्षित किसान परेशान हो जाते हैं कि किस से बात करें ? कैसे अप्लाई करें ,तो इसका जवाब बिल्कुल आसान है।

कहां से कर सकते हैं आवेदन?

  1.  हर गांव में एक ग्राम पंचायत होती है सबसे पहले किसानों को वहां जाना होगा वहां किसानों की पात्रता चेक की जाएगी अगर किसान का नाम सरकारी लिस्ट में होगा तो फॉर्म वहीं से मिलेगा।
  2.  (जन सेवा केंद्र) अगर पंचायत में सुविधा न हो तो नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं वहां भी फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है।
  3.  आप Official पोर्टल की मदद से खुद वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है, pmayg. nic. in (गांव के लिए)
    pmaymis. gov. in (शहर वालों के लिए)

क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

  1.  आधार कार्ड (बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी)
  2.  बैंक अकाउंट पासबुक
  3.  जमीन के कागज (अगर है तो)
  4.  बीपीएल कार्ड या एसईसीसी लिस्ट में नाम
  5.  मोबाइल नंबर

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस किसान भी आसानी से समझे।

स्टेप 1 : किसान अपने गांव की पंचायत में जाए और अपना नाम लिस्ट में देखें

स्टेप 2: अगर लिस्ट में नाम है तो पंचायत सचिव से फॉर्म ले या सीएससी सेंटर जाए।

स्टेप 3: फार्म में सभी जानकारी सही तरीके से भरे जैसे कि आधार नंबर ,बैंक डिटेल्स ,जमीन की जानकारी

स्टेप 4 : जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लगाए।

स्टेप 5 : अपना भरा हुआ फॉर्म पंचायत में जमा करें या सीएससी से ऑनलाइन करवा दे।

स्टेप 6: पुष्टि के बाद पैसा सीधे डीबीटी से खाते में आ जाएगा।

Online खुद कैसे करे ?

  •  वेबसाइट खोलें pmayg. nic. in
    Stakeholders में  IAY/PMAYG Beneficiary पर जाय
  •  रजिस्ट्रेशन नंबर डालें या न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
    आधार नंबर और जानकारी भरे सबमिट करें।
  •  एप्लीकेशन नंबर नोट कर ले स्टेटस चेक करने में काम आएगा।

जरूरी सलाह

कोई भी प्रतिनिधि पैसे मांगे तो उसे मना कर दे पंचायत और सीएससी में कोई फीस नहीं लगती।

आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक हो ताकि पैसा सही समय पर आ जाए।
पीएम किसान 20वी किस्त का पैसा भी घर बनाने में सही से इस्तेमाल करें

सरकार का किसानों के लिए संदेश

केंद्र सरकार ने साफ जाहिर किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 से अब हर गरीब किसान परिवार को पक्का घर मिलेगा साथ ही पीएम किसान 20th Installment से किसानों को अपनी जिंदगी संवारने में मदद मिलेगी। बस सही आवेदन करके योजना का लाभ उठाना है।

अगर आपके घर में बेटी भी है तो उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए
Sukanya Samriddhi Yojana 2025 जरूर पढ़ें।

FAQs

Q1. प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 क्या है?
Ans: यह सरकार की योजना है जिसके तहत 2025 तक हर गरीब किसान परिवार को पक्का घर मिलेगा।

Q2. किसानों को कितना पैसा मिलेगा?
Ans: 1.20 लाख रुपए से लेकर 1.30 लाख रुपए तक की मदद, साथ में मनरेगा मजदूरी।

Q3. PM Kisan 20वीं किस्त से क्या फायदा होगा?
Ans: किस्त के पैसे से किसान घर बनाने के लिए सामग्री या मजदूरी में मदद ले सकते हैं।

Q4. आवेदन कैसे करें?
Ans: ग्राम पंचायत, नजदीकी CSC सेंटर या pmayg.nic.in पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन।

Q5. आवेदन में कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे?
Ans: आधार कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, जमीन के कागज (अगर हैं), BPL कार्ड, मोबाइल नंबर।

Leave a Comment